विजयादशमी का पर्व उपनगरपुर में दशानंद रावण ओर मेघनाद के पुतले जला कर धूमधाम से मनाया

Oct 25, 2023 - 11:14
 0  36
विजयादशमी का पर्व  उपनगरपुर में   दशानंद रावण ओर मेघनाद के पुतले जला कर धूमधाम से मनाया

भीलवाडा :- भेरू लाल माली भीलवाड़ा।

 जिले भर में बुराई पर अ'छाई का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया गया। भीलवाड़ा के तेजाजी चौक में राम रावण युद्ध के बाद राम के तीर चलाने के साथ ही रावण आतिशबाजी के बीच धूं धूं कर जल उठा। इस मौके पर लोगों ने रावण दहन का लुत्फ उठाया। भीलवाड़ा में लेबर कॉलोनी, सांगानेर, टंकी की बालाजी व उपनगर पुर में भी दरक स्टेडियम पर रावण दहन का कार्यक्रम हुआ। रावण दहन से पूर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुर में दशहरे के रोज व्यायामशालाओ से अखाड़ा निकला गया जिसमे व्यायाम शाला के पहलवानों द्वारा अपने अपने करतब दिखाए गए ।और गांव के मुख्य बाजार में गांव के लोगों द्वारा व्यायाम शाला के उस्तादों का साफा बंधवाकर स्वागत किया गया ओर जगह जगह अखाड़े का गांव वालों द्वारा स्वागत किया गया ।दरक स्टेडियम पर पहुचने के पश्चात रावण दहन के दौरान राम की सेना ने कई बार जय श्री राम के आगोश के साथ आक्रमण किया और अंत मे बेवाण में विराजित भगवान ने अग्नि तीर से रावण का वध कर दिया तो आतिशबाजी के साथ रावण,कुम्भकर्ण एव मेघनाथ के पुतले जलकर राख हो गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow