यूनेस्को कार्यकारिणी शपथग्रहण समारोह 31 दिसम्बर को

Dec 29, 2023 - 02:55
 0  29
यूनेस्को कार्यकारिणी शपथग्रहण समारोह 31 दिसम्बर को

भीलवाड़ा :-भैरू लाल माली

भीलवाड़ा । जिला यूनेस्को एसोसिएशन की वर्ष 2023-24 के लिए चेतन मानसिंहका की अध्यक्षता में गठित कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह 31 दिसम्बर, रविवार को प्रातः 10ः30 बजे देवछाया विहार स्थित यूनेस्को टेम्पल (सरस्वती मंदिर) परिसर में आयोजित किया जायेगा। जिला यूनेस्को के सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा ने बताया कि स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान की भीलवाड़ा शाखा जिला यूनेस्को एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा। इस समारोह में यूनेस्को के सभी साधारण सदस्य एवं कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी उपस्थिति रहेंगे। समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों को यूनेस्को के आदर्श एवं उद्देश्यों के प्रति कटिबद्ध होकर, संगठन के क्रियाकलापों को साकार रूप देते हुए अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई जायेगी। समारोह की रूपरेखा तैयार कर विभिन्न पदाधिकारियों की कमेटिया बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow