मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की एक जुलाई को प्रस्तावित वीसी

जिला पुलिस अधीक्षक ने दिए दिशा निर्देश
भीलवाड़ा:-भैरु लाल माली
भीलवाडा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सोमवार 01 जुलाई को महाराणा प्रताप सभागार नगर परिषद टाउन हॉल में की जाने वाली प्रस्तावित वीसी के माध्यम से जिले के सभी पुलिस थानों में मनोनीत सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी, गणमान्य नागरिकों तथा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ प्रातः 10 से प्रातः 11 बजे तक संवाद किया जाएगा। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने वृत्त अधिकारी वृत्त शहर को थाना क्षेत्र से आने वाले सीएलजी सदस्यों सहित गणमान्य नागरिकों, समाजसेवी, आमजन पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों को वीसी के माध्यम से चर्चा में भाग लेने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
What's Your Reaction?






