मुख्यमंत्री की पहल गाँवों में मिले बेहतर चिकित्सा सुविधा:शेखावत
बानसूर उपजिला अस्पताल में डायलीसिस मशीन का हुआ उदघाटन!
कोटपूतली बहरोड़ जिले के ।बानसूर नगर पालिका क्षेत्र स्थित उपजिला अस्पताल में डायलीसिस मशीन का उदघाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कोटपूतली बहरोड़ जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रहे।वहीं विनीत कर्ता उपजिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार यादव रहे।इस मौके पर बोलते हुए विधायक देवीसिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गाँवों में बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले इसको लेकर वे गंभीर हैं।
उन्होंने कुछ माह पूर्व कोटपूतली जिला अस्पताल में डायलीसिस यूनिट का शुभारम्भ करवाया था आज आपके यहाँ इस मशीन का शुभारम्भ हो गया।
शेखावत ने कहा कि इस मशीन के शुभारम्भ होने से अधिक से अधिक जीवन को बचा पाने में स्थानीय चिकित्सक अपना योगदान दे सकेंगे।
मौत से दूरियां घटेंगी औऱ जीवन से नजदीकियां बढ़ेंगी।
इस कार्य के शुभारम्भ करने वाले तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हक़दार हैं!इस मौके पर विधायक देवीसिंह शेखावत व उनके साथ आए अतिथियों का माला साफा पहनाकर सम्मान किया गया वहीं डायलीसिस मशीन का शुभारम्भ भी किया गया ¡इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ शशिकांत बोहरा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामानंद दीक्षित, भाजपा नेत्री हेमलता सिसोदिया,नगर पालिका बानसूर के विधि सलाहकार एवं जिला प्रवक्ता एडवोकेट नरेन्द्र चौधरी, योगेश सोनी, डॉ अनील यादव, मनोज यादव, बस्तीराम यादव,जिला पार्षद पूर्ण चंदेला, पूर्व नीमूचाना मण्डल अध्यक्ष सतेन्द्र शर्मा सहित काफ़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपाईयों सहित उपजिला अस्पताल के चिकित्सक औऱ स्टॉफ के लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






