बाइक को टक्कर मारकर ट्रैक्टर पलटा

चार घायल,दो लोगों की मौत
भीलवाडा :-भैरू लाल माली
हुरड़ा- बनेड़ा एस एच 39 ए स्थित उदय सागर तालाब की पाल के पास से राक्षसी जाने वाले रोड़ पर मंगलवार दोपहर को ट्रैक्टर और बाइक टकरा गए। एक्सीडेंट के बाद ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। इसमें दो जनों की मौत हो गई। वही चार जने घायल हो गए। 108 एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को बनेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां से गंभीर घायल 3 जनों को महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा रैफर कर दिया। दोनों मृतको् में एक बाइक सवार और एक ट्रैक्टर सवार थे। 108 एम्बुलेंस के चालक फूलचंद डीडवानिया एवं कंपाउडर अहसान खान ने बताया कि एस एच 39 ए पर हुरड़ा मार्ग पर कस्बे से एक किलोमीटर करीब स्थित उदय सागर तालाब की पाल के पास से राक्षी की ओर जाने वाले रोड पर चुनाई पत्थर से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली और सामने की तरफ से आ रही मोटर साइकिल भीड़त हो गई। इससे ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के बाद चालक भाग गया। हादसे में कस्बे के अजमेरी गेट क्षेत्र निवासी बाइक सवार रामपाल पुत्र केला बलाई 65 तथा राक्षी निवासी ट्रैक्टर सवार देबीलाल पुत्र कन्हैया लाल गुर्जर 35 की मौत हो गई। वही ट्रैक्टर सवार राक्षी निवासी भैरू पुत्र उगमा गुर्जर 54 राधेश्याम पुत्र हीरालाल कुमावत 45 बाइक सवार माताजी का खेड़ा निवासी गोविंद पुत्र श्यामलाल सांसी 35 तथा कस्बा निवासी पिंटू पुत्र जगदीश सांसी घायल हो गए। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बनवारी लाल यादव के नेतृत्व में डॉक्टर हेमंत चंदेल डॉक्टर अजय के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने गंभीर घायलों का प्राथमिक उपचार कर तीन घायलों भैरू गुर्जर, गोविंद सांसी पिंटू सांसी को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
What's Your Reaction?






