माली समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह 11 अगस्त को

भीलवाडा:-भेरू लाल माली
भीलवाड़ा । राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा व माली सैनी कर्मचारी अधिकारी संस्था के पदाधिकारियों की बैठक भीलवाडा:-भैरू लाल माली भीलवाड़ा स्थित विजय सिंह पथिक नगर स्थित निजी आवास पर महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए दोनो संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में भीलवाड़ा शहर में 11 अगस्त को मेवाड़ संभाग का प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन करने का निर्णय किया गया। इस समारोह में प्रतिभाओं के साथ-साथ सरकारी नौकरी लगने वाले समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जायेगा। माली सैनी कर्मचारी संस्था के अध्यक्ष तोताराम माली ने बताया कि 11 अगस्त को भीलवाड़ा स्थित टाउन हॉल (महाराणा प्रताप सभागार) में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं सहित कई भामाशाहों का भी सम्मान किया जायेगा। बड़े स्तर पर होने वाले इस प्रतिभावान सम्मान समारोह की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। माली सैनी महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष 10वी व 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को भी माली समाज द्वारा प्रशस्ति-पत्र व मोमेंटों देकर सम्मानित किया जायेगा। इस समारोह में मेवाड़ संभाग के सभी जिलों व गांवो तहसीलों की माली समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बड़े स्तर पर होने वाले इस समारोह की विभिन्न तरह की कमेटिया भी गठित की जायेगी, जिससे कार्यक्रम सफलता पूर्वक कराया जा सके। बैठक में माली महासभा के जिला महामंत्री सत्यनारायण माली, फूले सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष शंकर लाल गोयल, महासभा के नानूराम गोयल, लादूलाल रागस्या व माली सैनी कर्मचारी संस्था के सचिव कन्हैयालाल माली, उपाध्यक्ष रामनारायण माली, सहसचिव नंदलाल माली, भैरूलाल माली सहित कई समाज के लोग उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






