माली महासभा का प्रतिनिधि मण्डल मिला शोक संतृप्त परिवार से,*बंधाया ढांढस
भीलवाड़ा:-भैरू लाल माली
भीलवाड़ा/बनेडा। राज. प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाललाल माली व जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली के नेतृत्व में महासभा का प्रतिनिधि मण्डल बनेडा तहसील के आमली ग्राम में गुरूवार को स्थानीय निवासी भैरूलाल माली पुत्र शंकर लाल माली के शोक संतृप्त परिवार के घर पहुंचे। वहां पहुंचने पर भैरू लाल के परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली तथा शोक संतृप्त परिवार को ढाढस बंधाते हुए परिवार को उचित सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। महासभा के जिला महामंत्री सत्यनारायण माली ने बताया कि आमली निवासी भैरूलाल माली की कुछ दिन पूर्व खेडलिया ग्राम में बिजली विभाग की डीपी पर कार्य करते समय करंट लगने से मौत हो गई थी। इस पूरे प्रकरण की जानकारी लेने के बाद मुख्य रूप से यह सामने आया कि भैरू लाल माली के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छि नहीं है। ऐसे में समाज द्वारा बनेडा सहायक अभियंता कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने से भैरूलाल माली के परिवार को जो आर्थिक सहायता मिली वह वरदान साबित होगी। वह अकेला कमाने व घर चलाने वाला था। इस पूरे प्रकरण में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की सूजबूझ व प्रयास भी सराहनीय रहे है। लेकिन ग्रामिणों व समाजजनों का कहना है कि इस पूरे प्रकरण की मुख्य वजह विभाग की लापरवाही रही है जिससे परिवारजनों ने एक पालनहार खो दिया। गांव पहुंचे महासभा के प्रतिनिधि मण्डल में युवा महासभा के जिला संगठन मंत्री उदयलाल माली, सैनी कर्मचारी संस्था के सचिव कन्हैयालाल बुलिवाल, फूले सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष शंकर लाल गोयल, सम्पत माली, रामस्वरूप माली, भवानी राम माली, देवा लाल ढिबरिया शामिल थे।
What's Your Reaction?






