किसानों द्वारा नहरों की सफाई व मरम्मत की उठी मांग

Nov 6, 2024 - 19:24
 0  46
किसानों द्वारा नहरों की सफाई व मरम्मत की उठी  मांग
किसानों द्वारा नहरों की सफाई व मरम्मत की उठी  मांग

11 नवंबर से नहरों में छोड़ा जाएगा सिंचाई का पानी

 भीलवाडा:-भैरू लाल माली

भीलवाड़ा। एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जल संसाधन विभाग अंतर्गत मेजा बांध की जल वितरण समिति की बैठक आयोजित हुई।

 एडीएम ने बांध की दाई तथा बाई मुख्य नहर में काश्तकारों की मांग पर नहर में आ रहे अवरोध तथा लीकेज चेक करने के निर्देश दिए।

किसानों द्वारा नहरों की सफाई व मरम्मत की मांग पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी को नहरों की शीघ्र सफाई करवाने के निर्देश दिए।

 इसके बाद 11 नवंबर को नहरों में सिंचाई का पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया। बैठक में काश्तकारों ने व्यर्थ बहते पानी की रोकथाम के लिए नहर की मरम्मत कराने मांग की पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधि या किसानों की उपस्थिति में नहर की लीकेज या अवरोध को दूर करने एवं सफाई कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मॉनिटरिंग के लिए प्रशासन की ओर से अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे ताकि काश्तकारों को बिना किसी अवरोध के नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंच सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow