कार में सवार दो युवक पानी मे बह गए

ग्रामीणों ने एक युवक को कांच तोड़कर बाहर निकाला दूसरा युवक लापता
भीलवाड़ा।जिले के शाहपुरा से 10 किमी की दूरी पर आसींद रोड पर समेलिया खाल के तेज बहाव में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया।
समेलिया खाल पर अधिक पानी बहने के कारण एक कार बह गई। हादसे में कार चालक लापता हो गया जबकि एक युवक कांच तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहा और पेड़ की मदद से खुद को सुरक्षित कर पाया।
कार में सवार दो युवक जासोरिया ग्राम के रहने वाले बताए जा रहे हैं। तेज बहाव व भारी बारिश के चलते कार समेलिया खाल में फंस गई।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया है। ग्रामीण युवक को सुरक्षित बाहर निकालने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
मौके पर पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है। दोनों युवक की स्थिति के बारे में अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।
एसडीआरएफ टीम बचाव कार्य में लगी हुई है ताकि घायल या फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
एक युवक ने कार का शीशा तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की और पास में खड़े पेड़ के सहारे खुद को बचा लिया। वहीं, चालक की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






