योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुँचे

फ्लैगशिप योजनाओं, संपर्क पोर्टल, विभिन्न अभियानों और सफाई व्यवस्था पर फोकस
कोटपूतली-बहरोड़। जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी ने कहा कि सरकार की 25 फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना सुनिश्चित करते हुए आमजन की समस्याओं का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा जाए, आवश्यक सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध कराएं. जिला कलेक्टर सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में विकास कार्यों, कल्याणकारी योजनाओं और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
उन्होंने सभी बजट घोषणाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई व सड़क व्यवस्था, हरियालो राजस्थान सहित सरकार की फ्लैगशिप व अन्य योजनाओं पर चर्चा कर योजनाओं का लाभ नियामानुसार प्रत्येक पात्र को दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
संपर्क पोर्टल पर जनसमस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें
जिला कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल, सीएमओ, जनसुनवाई, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त आमजन के लंबित परीवादो की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि परिवादो का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें, एवरेज डिस्पोजल टाइम में कमी लाएं. उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखें कि समाधान केवल औपचारिक न हो बल्कि संतुष्टिपूर्ण हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी 30 दिन से अधिक समय से लंबित चल रहे परिवाद का निस्तारण कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें एवं पोर्टल पर अपडेट भी करें।
पंडित दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़े को लेकर दिए निर्देश
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिलेभर में आयोजित किए जा रहे पं दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर में राजस्व, बिजली, पानी सहित सभी विभागों की विभिन्न सेवाएं मौके पर ही प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शिविर में मौजूद रहे, जिला स्तरीय अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग कर जिले की प्रगति में गति लाएं।
सफाई कर्मियों की सुरक्षा का रखें ध्यान
जिला कलेक्टर ने नगर परिषद को निर्देश दिए कि शहर में नालों के सफाई कार्य के दौरान सफाई कर्मियों कि सुरक्षा का ध्यान रखें, हेलमेट, ग्लव्स, सफाई किट एवं अन्य आवश्यक सुरक्षा उपकरण मुहैया कराएं, विद्युत विभाग से समन्वय करते हुए टांसफार्मर एवं विद्युत पोल्स के नजदीक सफाई कार्य करते समय विद्युत शट-डाउन करवाना सुनिश्चित करें, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो.
उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लापरवाही बरतने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहें. उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग को आधार सीडिंग व के-ईवाईसी यथाशीघ्र पूर्ण कराने, गिव-अप अभियान के प्रति लोगों को जागरूक कर लक्ष्य प्राप्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा
. उन्होंने मानसून के मद्देनजर संबंधित विभाग को बिजली व पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए अपनी मशीनरी को सक्रिय रखने, जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद को पहले से तैयारियां पुख्ता रखने, पीएचईडी व चिकित्सा विभाग को वार्ड वार जल परीक्षण हेतु सैंपल एकत्रित कर पानी की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए
. बैठक में मौजूद अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण ने गत बैठक में दिए निर्देशों कि अनुपालना रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि संपर्क पोर्टल के परीवादों को प्राथमिकता से लेंवे, तुरंत निपटारा कर परिवादी को राहत पहुंचाएं. बैठक में एसडीएम कोटपुतली बृजेश चौधरी और डीएसओ शशि शेखर शर्मा सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






